सोमवार को मनाया जाएगा बालाजी शनिदेव मंदिर का आठवां स्थापना दिवस

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 12 मई। सोमवार को बालाजी शनिदेव मंदिर का आठवां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में पहले दिन सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बालाजी का चोला श्रंगार और शनि भगवान का अभिषेक भी किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह को लेकर समिति की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि स्थापना दिवस के दूसरे दिन छप्पन भोग प्रसाद और भंडारा आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी शनि देव मंदिर के स्थापना दिवस पर संत समाज तीर्थ पुरोहित और राजनीतिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े हुए कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बालाजी शनि देव मंदिर पीठ बाजार जगजीतपुर का स्थापना दिवस समारोह को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें सभी भक्तों का सहयोग रहता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी मंदिर के स्थापना दिवस पर कई जानी मानी हस्तियां आशीर्वाद लेने पहुंचेंगी। मंदिर के पुजारी पंडित पंकज जोशी ने बताया कि 2016 में धार्मिक विधि विधान से इस मंदिर की स्थापना की गई थी इसके बाद से लगातार भक्तों का बड़ी संख्या में बालाजी शनिदेव भगवान के आशीर्वाद के लिए लोग यहां पहुंचते हैं। बालाजी शनि देव मंदिर के स्थापना दिवस की तैयारी की बैठक में मोहन अधिकारी, जितेंद्र चौधरी, प्रतीक अग्रवाल, अशोक मिश्रा, शुभम वालिया, कुलदीप आर्य, संदीप राजाना, शशि मिश्रा, संजयलाल, रमेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, हर्ष मिश्रा, विद्या सोनकर, काका प्रजापति सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *