दीपक मिश्रा
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार का जलवा कायम
डीएवी, जगजीतपुर, हरिद्वार का बारहवीं का 100%रिजल्ट। 98-6%के साथ विज्ञान वर्ग के प्रखर जैन रहे अव्वल, फ़िजिक्स, गणित और कम्प्यूटर में 100 में से 100 नम्बर। 98.2% लाकर दूसरे स्थान पर रही मानविकी की श्रेया मलासी, पालिटिकल साइंस में 100 में से 100 नम्बर। 95-8% नम्बर लाकर तीसरे स्थान पर मानविकी की आस्था सान्याल रही। वाणिज्य संकाय में 94-6% अंको के साथ अव्वल रही आशी पुण्डीर।
216 में से 35 बच्चों ने लाए 90% से ऊपर, 126 बच्चों के 75% से अधिक माक्र्स । गणित, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस, पालिटिकल साइंस, पंटिंग, इकोनामिक्स, बिजनस स्टडी में 100 में से 100 नम्बर लाकर किया विद्यालय का नाम रोशन। कुल 695 डिसटिंक्शन्स। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार कपिल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को बच्चों का इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।