पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के संदर्भ में एक गोष्ठी को संबोधित किया

दीपक मिश्रा

 

राजकीय इंटर कॉलेज लक्सर रोड भोगपुर लक्सर में समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, हरित ऋषि विजयपाल बघेल व जिला समन्वयक विनोद मित्तल जी के साथ पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के संदर्भ में एक गोष्ठी को संबोधित किया
जगदीश लाल पाहवा जी समाज सेवक उन्होंने भी बच्चों को बहुत अच्छे से पर्यावरण के बारे में बताया अच्छे से मोटिवेट किया
समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी ने देवयानी बालिका का हुनर देखकर बालिका पुरस्कार देकर बलिया का होंसला बढ़ाया सभी बच्चों को मोदी जी जैसे बनने का होंसला दिया
हरित ऋषि विजय पाल बघेल जी ने बच्चों से संवाद किया
मेरे देश भारत के बारे में बहुत कुछ बच्चों को बताया , एकमात्र देश है दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है कहीं अगर गर्मी है तो कहीं सर्दी है तो कहीं बरसात है तो कहीं सूरज नहीं देखा है कोई सूरज से बिल्कुल पूरा रहता है जितना भी प्राकृति संसाधन है वह सारे साधन अगर किसी देश पर है तो वह कौन सा देश है मेरा भारत
और साथ ही साथ हरित ऋषि जी ने बच्चों को काफी पर्यावरण से संबंधित जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जिसमें बच्चों ने बहुत आनंद लिया
जगदीश लाल पाहवा जी समाज सेवक उन्होंने भी बच्चों को बहुत अच्छे से पर्यावरण के बारे में बताया अच्छे से मोटिवेट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *