क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति ने की बिजली कटौती बंद करने की मांग

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 24 मई। क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति ने बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में दुर्गा फकीरी आश्रम में समिति की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि भूपतवाला धार्मिक एवं पर्यटक क्षेत्र है। शांतिकुंज, सप्तऋषि, भारत माता मंदिर समेत अनेक धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाएं क्षेत्र में स्थित हैं। रोजाना हजारों की संख्या में धार्मिक पर्यटक और सैलानी क्षेत्र में आते हैं और होटल, धर्मशालाओं, आश्रमो आदि में रूकते हैं। लेकिन यात्रा सीजन के दौरान रोजाना अघोषित बिजली कटौती के चलते बाहर से आने वाले यात्रीयों और स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की लचर कार्यशैली के चलते चारधाम यात्रा के दौरान बिजली कटौती से यात्रीयों को हो रही परेशानी की वजह से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। राम अवतार शर्मा ने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत दर्ज कराएगा। इसके बाद भी बिजली कटौती बंद नहीं की गयी तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष गोपाल सिंघल, महामंत्री अवधेश कुमार, श्यामसुंदर शर्मा, राकेश मिश्रा, सीताराम बडोनी, अर्जुन राणा, विकास शर्मा, मनोज, विपिन कुमार, सतनाम सिंह, कुलदीप पांडे, प्रदीप शर्मा, अशोक पारीक, नारायण, दर्शन लाल, विनोद रावत, गुरुदेव राणा, उमेश पांडे, सोनू शर्मा, कमलेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *