दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 25 मई। जलापूर्ति सुचारू किए जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर व खाली बाल्टियां लेकर हाईवे स्थित उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता मदन सेन को ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर भीषण गर्मी एवं यात्रा सीजन में पेयजल आपूर्ति करने में नाकामी का आरोप लगाया। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में धर्मनगरी के तमाम क्षेत्रों में स्थानीय लोगों व बाहर से आए यात्रीयों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। होटल व्यवसायी परेशान हैं और बाहर से आए यात्री श्रद्धालुओं को बिजली व पानी की अच्छी सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। यात्रीयों को बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी का प्रमुख स्र्रोत हैं। ऐसे में डबल इंजन सरकार को यात्रीयों को बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। कांग्रेस एससी विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि जलापूर्ति लगातार बाधित होने से घरों में लोग पानी से तरस गए हैं। रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर, भूपतवाला, रानीपुर मोड़ सहित तमाम इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द से जलापूर्ति सामान्य नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। मनोज सैनी व निवर्तमान पार्षद मेहरबान खान ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण को विभाग को भी गंभीरता बरतनी चाहिए। सरकार जलापूर्ति को लेकर ठोस उपाय नहीं कर रही है। जनरेटरों की कमी के चलते जलापूर्ति बाधित हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में जतिन हांडा, निर्वतमान पार्षद जफर अब्बासी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, दिनेश पुंडीर, सुनील कुमार, देवेश गौतम, मनोज सैनी, योगेश भारद्वाज, समर्थ अग्रवाल, बृजमोहन बड़थवाल, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, लव गुप्ता, ऐश्वर्य पंत, सुरेंद्र सैनी, दीपक गोनियाल, सत्येंद्र वशिष्ठ, नकुल माहेश्वरी, वसीम सलमानी, विजय ठाकुर, अमित रस्तोगी, रमेश महेंद्रू, रोहित, सोनू आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।