दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 26 मई। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कि धर्मपत्नी सौभाग्यवती देवी की अस्थियां पूर्ण विधि विधान से गंगा में विसर्जित की गयी। अस्थि विसर्जन संतोष गंगवार के पुत्र अपूर्व गंगवार ने किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की धर्मपत्नि का 24 मई को बरेली में निधन हो गया था। रविवार को संतोष गंगवार परिजनों के साथ अस्थियां लेकर हरिद्वार आए थे। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर उनके कुल पुरोहित मदन गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी तथा पंडित शैलेश मोहन ने पूर्ण वैदिक विधि विधान से अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित कराया। इस दौरान विधायक कुंवर बृजेश सिंह भी मौजूद रहे। अस्थि विसर्जन से पूर्व गंगा सभा की ओर से सचिव उज्ज्वल पंडित द्वारा अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दक्ष शर्मा,तरूण गंगवार, आशीष शर्मा,राजकुमार शर्मा आदि भी मौजूद रहें।