वन्यजीवों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 28 मई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक एवं समाजसेवी आदित्य गौड़ ने शहर विधायक मदन कौशिक को पत्र देकर भीषण गर्मी के चलते वन्यजीवों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। आदित्य गौड़ ने कहा कि वन विभाग द्वारा जंगलों में जो कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। उसके सबंध में वन गुर्जरों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाबों में जल की व्यवस्था नहीं की गई है। आदित्य गौड़ ने बताया कि ऐसी परिस्थिति को देखते हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को पत्र सौंपकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से अनुरोध किया है कि चीला रेंज हरिद्वार के कृत्रिम तलाब में वन्यजीवों के पेयजल हेतु टैंकर द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था की जानी चाहिए। सूखे पड़े तालाब के कारण गर्मी से व्याकुल वन्यजीव तड़प रहे हैं। जो कि बेहद ही दयनीय स्थिति है। आदित्य गौड़ ने बताया कि विधायक मदन कौशिक ने पत्र का संज्ञान लेते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर वार्ता कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तत्काल जलापूर्ति हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किये जाने की बात कही है।
फोटो नं.1-विधायक मदन कौशिक को पत्र सौंपते आदित्य गौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *