दीपक मिश्रा
हरिद्वार-चेतन ज्योति आश्रम के पीठाघिश्वर स्वामी ऋषिश्व्रानन्द का अवतरण दिवस चेतन ज्योति आश्रम मे धूमधाम से मनाया गया स्वामी जी ने अपना अवतरण दिवस पर्यावरण दिवस के रूप मे मनाया
इस अवसर पर देश की जनता से अनुरोध करते हुआ स्वामी ऋषिश्वरानन्द ने कहा की किया की सभी एक एक पौधा ज़रूर लगाए आज देश और दुनिया में पेड़ पोधो की कमी से वातावरण बहुत ही गर्म हो गया है ऐसे में भविष्य मे दुनिया मे पानी की कमी होती जा रही है और आगे और भी ज़्यादा संकट मे आ जाएगा उन्होंने कहा की आज गरीब और आम आदमी की हालत बहुत ख़राब हो गई और आज गर्मी की वजह से अनेक लोग परलोक सिधार गए और अन्य तड़प रहे है
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी और महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा की हम सभी को अपने जीवन मे कम से कम दस पेड़ ज़रूर लगाने चाहिए आज दुनिया के मार्ग दर्शन का समय पुन आ गया है और भारत को फिर से दिखाना पड़ेगा की जलवायु परिवर्तन को बचाने मे भारत फिर से सब से आगे खड़ा है
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा आज ऋषिश्वरानन्द जी ने अपना अवतरण दिवस पर्यावरण दिवस के रूप में मना कर एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया है और हम सभी को अब आगे बढ़ कर ऐसे ही प्रकृति को बचाना होगा नही तो प्रकृति हमको कभी माफ़ नहीं करेगी और पहले भी कई बड़ी घटनाएँ हम देख चुके है अब आगे प्रकृति से छेड़ छाड़ करना बिलकुल ठीक नहीं है
इस अवसर पर अनेक महान विभूतियाँ उपस्तिथ रहे जिसमे मुख्य रूप से राम विशालदास योगी आशुतोष महान रवि शास्त्री भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा महान विनय सारस्वत समाज सेवी विजय सारस्वत पुरुषोत्तम शर्मा नमन गर्ग दीपक ज़ख़मोला एड संदीप चमोली डॉ नोमन राजेश रस्तोगी रवि देव शास्त्री अरविन्द कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता शिवम् महान मनोज महान आदि अनेक संत और सामाजिक और राजनेतिक हस्तिया शामिल रहे