उत्तराखंड में एक और बस हादसा सामने आया है। बस में बैठै 40 यात्रियों की चीख पुकार मच गई थी। देहरादून जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से 40 लोगों जान पर बन आई। राहत की बात रही कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
ड्राइवर धीरजमणि शाह को जैसे ही एहसास हुआ कि बस के ब्रेक नहीं लग रहे हैं, उन्होंने स्टेयरिंग घुमाकर पहाड़ी की साइड टकराकर बड़ा होने से टाल लिया। बुधवार दोपहर में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मसूरी से सवारियां लेकर देहरादून जा रही थी। मसूरी से निकलते ही किताबघर से कोई 200 मीटर की दूरी पर पद्ममिनी निवास के पास बस के ब्रेक फेल हो गए।
बस के कंडक्टर शुभम ममगाईं ने बताया कि बस अभी चली ही थी कि इसके पैडल लूज हो गए। बस के ब्रेक नहीं लग रहे थे। मुझे देखकर लगने लगा था कि कुछ गड़बड़ है। तभी ड्राइवर धीरजमणि शाह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ते हुए हल्के ढलान पर चढ़ा दिया और बस रुक गई। बस में सवार किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है। हालांकि बस टकराने के साथ लोग चिल्लाने लगे थे।