टाउनशिप से निकलने वाले बरसाती पानी को रोकने की मांग

दीपक मिश्रा

आज न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बी एच ई एल के जीएम HR आलोक शुक्ला से मुलाकात करें व जलभराव की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि बी एच ई एल टाउनशिप के सेक्टर वन सेक्टर दो ईटी हॉस्टल मेडिकल कॉलोनी आदि का बरसाती पानी नाली नालों के रूप में एकत्रित होकर एक छोटी नहर के रूप में बन जाता है वह भगत सिंह चौक पर शहर के नाले से मिलता है बीएचईएल का आने वाला पानी इतना ज्यादा होता है कि वह शहर के नाले में नहीं आता और शहर की सड़कों पर बहता हुआ मध्य हरिद्वार में तबाही मचाता हैं जिससे प्रतिवर्ष व्यापारियों और व आम जनता को लाखों करोड़ों का नुकसान होता है महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि मध्य हरिद्वार में अधिकांश निवासी बी एच ई एल के पूर्व या वर्तमान कर्मचारी हैं जिनके यहां बरसाती पानी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है उस पर कोड में खाज का काम बी एच ई एल टाउनशिप मैं नालों की सफाई नहीं होने से होता है जिस कारण बीएचईएल के नालों में जमा कूड़ा करकट सीधे बरसाती पानी के साथ हरिद्वार के नालों में आकर फस जाता है जिस कारण पानी निकासी सही ढंग से नहीं हो पाती है कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि बीएचईएल द्वारा पूर्व में तालाब बनवाए गए थे जो कि बिल्कुल बेकार साबित हुए हैं बारिश का पानी जो अधिकांश आता था वह उन तालाबों में ना जाकर सीधा पूर्व की भांति बी एच ई एल के नालों द्वारा छोटी नहर में एकत्र हो भगत सिंह चौक के पास आ शहर के नालों में मिलता है उन्हें इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि बारिश का पानी उन तालाबों में क्यों नहीं जाता है इस पर जीएम एचआर आलोक शुक्ला द्वारा सकारात्मक रुख दिखाया गया वह अपने टाउनशिप के इंजीनियर इत्यादि को समस्या के संदर्भ में बुलाकर उन्हें 6 तारीख को एक मीटिंग रखी गई है जिसमें इन समस्याओं पर विचार करने के लिए व्यापार मंडल को बुलाया गया है ज्ञापन देने वालों में सतनाम भाटिया दीपांकर चक्रपाणि पवन दवे शामिल कुमार उपेंद्र शर्मा विक्रम सिद्धू शिवांकर चक्रपाणि प्रमोद सूद संजय द्विवेदी आदि व्यापारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *