प्रारम्भिक बाल देखरेख एवं विकास पर सामुदायिक कार्यक्रम चैपाल कार्यक्रम की बैठक का आयोजन

दीपक मिश्रा

आज दिनाक 05.07.2023 को आदर्श युवा समिति संस्था द्वारा जगजीतपुर हरिद्वार क्षेत्र में एक सामुहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रीमती अंजना सैनी बाल कल्याण समिति (अध्यक्ष) रोशनाबाद, श्री अनुज सैनी चाइल्ड लाईन (काॅर्डिनेटर), श्रीमती कमला जोशी (अध्यक्ष) संस्कार सेवा समिति हरिद्वार व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपा रावत व श्रीमती लक्ष्मी व श्रीमती सीमा सैनी व भिन्न क्षेत्र की महिलाओं व वयस्कों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में मिलने वाली सेवाओं के विषय में चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी लाभार्थियों व अन्य महिलाओं से आंगनवाड़ी केन्द्र सम्बन्धित समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा महिलाओं के बच्चों को लाभ मिलने वाली योजनाओं के बारे मे अवगत कराया गया। इसके पश्चात बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी सम्बन्धित समस्याओं को बताया गया और आंगनवाड़ी सम्बन्धित होने वाले बदलाव को लेकर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गये। बैठक के दौरान आंगनवाड़ी श्रीमती दीपा रावत के द्वारा बताया गया की आंगनवाड़ी केन्द्र की स्वयं की बिल्डिंग होनी चाहिये जिससे कि बच्चो को खुला वातावरण मिल सके तथा बच्चों के क्लास में बैठने के लिये बच्चो के लिये फर्नीचर की सुविधा होनी जरूरी है जिससे बच्चों को बरसात के मोजम में होने से समस्याओं का सामना न करना पड़े। आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी जी का कहना है कि बच्चों के लिये पूर्व में खाद्य सामग्री चने दाल इत्यादि आता था परन्तु अब आटा, चावल मिलने से लाभार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे प्रतिभागी व बच्चो को पूर्ण आहार नहीं मिल पता जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा देवी के कथानुसार लाभार्थियों के लिये जो सामान आता है वह उन्हे स्वयं अपने किराये से केन्द्र तक लाना पड़ता है। यदि आंगनवाड़ी द्वारा किसी भी माता पिता को उनके बच्चे के एडमिशन दूसरे स्कूल में कराने के लिये लिखित में दिया जाता है तो अन्य स्कूल मे बच्चे का एडमिशन मान्य होना चाहिये। आंगनवाड़ी केन्द्र को सुचारू रूप से चलाने के लिये सरकार की ओर से प्रतिमाह किराया दिया जाता है उस किराये में बढ़ोतरी होनी चाहिये। मिटिंग मे उपस्थित पिंकी द्वारा कहा गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र मे पेयजल/बिजली की सुविघा उपलब्ध होनी चाहिये। नंदिनी के कथानुसार समय पर टीकाकरण होना चाहिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा का कहना यह भी है कि जो महिलाएं काम पर जाती है वह चाहती है कि क्रैश की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिये जिससे कि वह अपने बच्चों को वहाँ छोड़कर अपने काम कर जा सके तथा बच्चे की देखरेख भी हो सके। कार्यक्रम के दौरान आदर्श युवा समिति (सचिव) श्री लखबीर सिंह, एच.आर. विनीता मेहता, चाइल्ड लाईन टीम सदस्य हुमा खान, रजनी वर्मा, संन्दीप सैनी, प्रेम द्विवेदी, रविन्दर कुमार, रेखा रानी, राहुल, रंजन, विपिन, नितिन सुनीता, मुस्कान, पूजा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *