दीपक मिश्रा
सप्तर्षि क्षेत्र से लेकर हर की पौड़ी एवं आसपास बाजार एवं कनखल क्षेत्र के स्टेकहोल्डरस की गंगा कॉरिडोर प्लानर सुनीत गुप्ता के साथ 3 घंटे प्रत्येक विषय पर बिंदुवार चर्चा वार्ता हुई जिसमें गंगा कॉरिडोर को लेकर जो शहर में भ्रांतियां फैली है जिसके कारण हरिद्वार शहर में भय का माहौल बन गया हैं उसके संदर्भ में गंगा कोरिडोर प्लानर ने विस्तार से सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ वार्ता की एवं मौजूद स्टेकहोल्डरो ने भी गंगा कॉरिडोर के संदर्भ में वह सभी सकारात्मक सुझाव जिससे शहर में स्थित निवासियों एवं दुकानदारों को नुकसान ना हो उन सुझावों को टाउन प्लानर के साथ साझा किया। टाउन प्लानर सुमित गुप्ता ने उपरोक्त सभी सुझावों को सूचीबद्ध किया और सरकार तक इन सुझावों को पहुंचने का वादा भी किया है
आज की चर्चा वार्ता में मुख्य रूप से तेज प्रकाश साहू, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, मयंक मूर्ति भट्ट,शहर महामंत्री विमल सक्सेना, विशाल मूर्ति भट्ट, कनखल शहर अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ,लव गुप्ता ,अनिल कुमार, पंडित अश्विनी शर्मा जी एवं सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट आदि उपस्थित रहे।