दीपक मिश्रा
तली तक हो नालों की सफाई-अनिरूद्ध भाटी
नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया
हरिद्वार, 19 जून। निवृतमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नालों की तली झाड़ सफाई कराने की मांग की है। मानसून के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में दुर्गानगर व सूखी नदी से लेकर मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग तक कराए जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुये निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि जनहित में सभी नालों की तली तक सफाई करवाई जाए। जिससे बरसाती पानी का मार्ग अवरुद्ध न हो सके। उन्होंने कहा कि नाला सफाई के ठेकेदार को नाले से निकले मलबे का तुरन्त निस्तारण कराना होगा। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि नाला सफाई में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, दिनेश शर्मा, गोपी चैधरी, मनोज पाल, आशु आहूजा, राजेन्द्र यादव, हेमन्त कश्यप, रणवीर महाराज, गोपी सैनी, जितेन्द्र यादव, राघव ठाकुर, रुपेश शर्मा, विक्की प्रजापति, सोनू पण्डित समेत क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।