दीपक मिश्रा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों द्वारा योगाभ्यास किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम से पूर्व अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद शर्मा ने योग दिवस मनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि यद्यपि योग भारत की एक प्राचीन विद्या है और इसके प्रचार विश्व स्तर पर पूर्व में भी भारत के विद्वानों योगाचार्य द्वारा समय-समय पर दी जाती रही परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक नई पहचान विश्व स्तर पर दी अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें इसको आगे बढ़ाना है क्योंकि योग के माध्यम से हम एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं और एक स्वस्थ भारत ही विश्व पटल पर अपनी अलग से पहचान बन सकता है उन्होंने कहा योग के माध्यम से ही आज की युवा पीढ़ी उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकती है और युवा पीढ़ी जो कुछ भ्रमित होकर पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित हो रही है इन समस्याओं का समाधान योग में ही है कार्यक्रम का संचालन प्रवीण त्यागी व दीपक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर मुख्य रूप से नीरज कुमार राजीव कौशिक संजय कुमार सरीन कुमार श्रवण कुमार निधि शर्मा जागृति पंडित प्रियंका शर्मा सुषमा शर्मा निशा कुमारी यज्ञ राज भट्ट राजेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे योगाभ्यास पतंजलि विश्वविद्यालय से आई कुमारी पूजा के निर्देशन में किया गया