गंगा योग आश्रम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

दीपक मिश्रा 

 

गंगा योग आश्रम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कार्य की कुशलता ही योग है-राकेश शास्त्री

आज दिनांक 21 जून, 2024 कनखल स्थित गंगा योग न्यास आश्रम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मां गंगा के पावन तट पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। गंगा योग आश्रम के संस्थापक योगाचार्य राकेश कुमार शास्त्री ने योग के अहम बिंदु कों सबके सामने रखा। उन्होंने सर्वे भवन्तु सुखिना का भावार्थ समझाया। उन्होंने कहा योग से “सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े ऐसी सभी के लिए हृदय से मंगल कामना की। कार्यक्रम की अगुवाई मनोज मिश्रा जी, डॉ० मंयक पोखरियाल , डॉ पवन कुमार , अनिकेत आर्य ,जितेश कुमार, शिवम ठाकुर, नवीन विश्वास, प्रहलाद कुमार ने की। अंत में कार्यक्रम संयोजिका स्नेह लता जी ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *