दीपक मिश्रा
प्रेमनगर आश्रम में दो दवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश जोशी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार महानगर महिला अध्यक्ष लता जोशी सीनियर एथलीट नरेश चावला इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रमुख समाजसेवी गिरीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
बालक बालिका वर्ग में रोज लाइंस स्पोर्ट्स अकैडमी विजेता रहा जबकि बालक वर्ग में जट बहादुर की टीम उपविजेता रही रही जबकि बालिका वर्ग में डॉo हरिराम आर्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स क्लब की टीम उपविजेता रही
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हरिद्वार के जाने-माने समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग के द्वारा किया गया।समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा के द्वारा की गई इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष प्रभात कुमार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल उपस्थित थे। सभी के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ी बालक बालिकाओं को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।समापन समारोह का संचालन अकादमी के सचिव भारत भूषण के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राधिका कुशवाहा गुलाब सिंह प्रीतम सिंह तोमर आकाश कुमार प्रखर तिवारी आदि ने सहयोग प्रदान किया।