दीपक मिश्रा
*मोहल्ला तेलियान स्थित वाल्मीकि धर्मशाला ज्वालापुर में आयोजित वाल्मीकि समाज सम्मेलन में दर्जनों लोगों ने ली आप की सदस्यता।*
देर रात मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित वाल्मीकि समाज सम्मेलन में दर्जनों से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण ली। वार्ड अध्यक्ष आरिफ पीर और अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अकरम के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित वाल्मीकि समाज सम्मेलन में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सदस्यता लेने वालों में विशाल खेरवार, संदीप वाल्मीकि, सुरेंद्र लहरी, मन्नू वाल्मीकि ,काली वाल्मीकि ,अजय वाल्मीकि,काका वाल्मीकि, हिमांशु वाल्मीकि,छोटी वाल्मीकि, गफ्फार पीर, इरफान पीर, शकील मंसूरी, शाहनवाज मलिक, जुनैद मालिक, सरफराज खान, सोनू मरारी, अल्तमस गॉड, आजम मंसूरी, हारुन अंसारी, शैलेंद्र गौड़, इसरार गॉड, इकरार पीर, ममता बबीता राखी ,इंतजार खान ,मोना ,नवीन वाल्मीकि ,अम्माजी सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत न मिलना स्पष्ट संदेश देता है कि जनता का मोदी सरकार से मोह भंग हो गया है। जिस तरह चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी 400 पार का नारा लगाते हुए चुनाव बाद संविधान बदलने की बात कर रहे थे जनता को यह रास नहीं आया और देश की 140 करोड़ जनता ने भाजपा को यह बता दिया कि उनकी संविधान में आस्था है और वह किसी भी सूरत में संविधान को नहीं बदलने देंगे। आज भारतीय जनता पार्टी कि मोदी सरकार बैसाखी पर चल रही है। अयोध्या में रामलला के मंदिर की छत पहली बरसात में ही टपकने लगी है। हजारों करोड़ों की लागत से बना रामपथ में दरारें पड़ गई है। जनता के साथ-साथ श्री राम ने भी भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है। आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से 15 वार्डों में 350 परिवारों को उसका लाभ मिला है जिसका परिणाम है कि जनता आगे बढ़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही है। आगामी निकाय चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का ही नतीजा है की मात्रा 12 वर्षों में ही 11
राज्य सभा सांसद, तीन लोकसभा सांसद और दो बड़े राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है। जिससे घबराकर फर्जी तथाकथित शराब घोटाले में हमारे शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया है। 2022 से मामला चल रहा है और ईडी और सीबीआई अभी तक ₹1 का भी मनी ट्रेल साबित नहीं कर पाई। भाजपा और उनकी निजी जांच एजेंसीयां जानती है कि जिस दिन कैस ट्रायल में आया उस दिन पूरे मामले की हवा निकल जाएगी। आम आदमी पार्टी की नगर निगम में होने वाले चुनाव की पूरी तैयारी है और पार्टी पूरी मजबूती के साथ दिल्ली नगर निगम की तर्ज पर पूरी मजबूती के साथ हरिद्वार नगर निगम का चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। दिल्ली और पंजाब में किए गए विकास कार्यों का ही नतीजा है कि आज भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, पूर्व जिला अध्यक्ष CYSS, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष मंयक गुप्ता, युवा नेता सागर तेश्वर, वार्ड अध्यक्ष 36 आरिफ पीर, कार्यालय प्रभारी संजय गौतम, अक्षय सैनी मौजूद रहे।