व्यापारियों का शोषण करने वाले अधिकारियों का कराया जाएगा स्थानातंरण

दीपक मिश्रा

 

आज वरिष्ठ भाजपा नेता राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की भेल के व्यापारियों का शोषण करने वाले अधिकारियों का कराया जाएगा स्थानातंरण यदि भेल में कही क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो पुलिस की सहायता ली जानी चाहिए पर इस पर बाज़ार बंद का फ़ैसल अनुचित है कुछ अधिकारी निरन्तर तालिबानी फ़रमान जारी कर भेल के व्यापारियो का शोषण कर रहे है भेल के अधिकारियो के ख़िलाफ़ अब आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी और भेल के एक दो अधिकारियो का यहाँ से स्थानातंरण के लिए भारी उद्योगमंत्री से मिला जाएगा इन्होंने यहाँ तुग़लक़ जैसे शासन की आदत पद गई है और आय दिन व्यापारी के ख़िलाफ़ तालिबानी फ़रमान जारी कर देते है भेल के अधिकारी ये भूल गए है की उनके ऊपर भी लोग बैठे है और भेल का व्यापारी अकेला नही है पूरे प्रदेश का व्यापारी उसके साथ खड़ा है और जल्दी ही भेल के सभी व्यापारियो की एक बैठक बुलाई जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी और ये जो ख़ुद को तानाशाह समझ रहे है इनको आईना दिखाया जाएगा चौधरी ने कहा की अब पानी सर से ऊपर होता जा रहा है अब सभी को एक हो कर ऐसे दादागिरी करने वाले अधिकारियो को जवाब दिया जाएगा

भाजपा नेता प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सुदीश श्रोत्रीय ने कहा की भेल की हठधर्मिता अब हद से ज़्यादा बढ़ गई है और अब व्यापार मण्डल भेल के व्यापारियो का साथ देगा और उनको न्याय दिलाएगा और हर स्तर पर भेल के व्यापारियों की आवाज़ उठाई जाएगी उन्होंने कहा की भेल के एक दो ही अधिकारी ऐसे है जो भेल के व्यापारी का शोषण कर रहे है उनका यहाँ से जाना ज़रूरी है

  1. प्रेस को जारी बयान मे ज़िला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मण्डल विनीत धीमान ने कहा की भेल के अधिकारी आए दिन नए नए तानाशाही फ़रमान जारी कर रहे है भेल के अधिकारियो का रवैया ठीक नहीं है अब भेल के व्यापारियों को साथ ले कर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा और ऐसे अधिकारियों को सबक़ सिखाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *