दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 6 जुलाई। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने सरकार से कांवड़ मेले के लिए कुंभ मेले के समान बजट दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांवड़ मेला बजट बढ़ाने की मांग करते हुए चरणजीत पाहवा ने कहा कि कांवड़ मेले के लिए बजट बढ़ाने साथ कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों की सुविधा के लिए भगवानपुर से गुरूकुल नारसन तक प्रत्येक 5 किलोमीटर के बाद रैन बसेरा, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जानी चाहिए। शिवभक्तों की सुविधा के लिए हरिद्वार से भगवान व नारसन बाॅर्डर तक एंबुलेंस चलायी जानी चाहिए। साफ सफाई, भोजन के लिए सरकारी कैंटीन की व्यवस्था की जाए। कांवड़ मेले के दौरान कठिन डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को धूप व बरसात से बचाने की व्यवस्था के साथ भोजन की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।