दीपक मिश्रा
*रोटरी क्लब हरिद्वार का हुआ अधिष्ठापन समारोह*
रोटरी क्लब हरिद्वार का अधिष्ठापन समारोह हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया के फारेस्ट हिल होटल मे सम्पन्न हुआ। देर रात तक चले इस कार्यक्रम मे क्लब के सभी सदस्यो ने प्रतिभाग किया, इस समारोह मे अगले वर्ष के होने वाले मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश ने मुख्य अतिथि कार्यक्रम मे शिरकत की, कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजवलित करके किया गया। इसी क्रम मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजौरा एवं सेकेंट्री आलोक सारस्वत ने मुख्य अतिथि एवं सह अतिथि विनय कुमार सहित सभी सम्मानित सदस्यो का स्वागत किया। अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजोरा ने इस वर्ष होने वाले प्रोजेक्ट के बारे मे सभी के सामने प्रस्तुत किया एवं उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब हरिद्वार हर बार की तरह इस वर्ष भी समाज सेवा के रूप पूरी तरह से प्रतिभाग करेगा, वही बीते वर्ष के अध्यक्ष मनोरंजन सुबुद्धि ने मुख्य अतिथि एवं सह अतिथि सहित सभी सम्मानित सदस्यो क़ो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजौरा ,सेकेंटरी आलोक सारस्वत, अरविन्द अग्रवाल ,विवेक मिश्रा ,राजीवा राय ,अंकुर मित्तल ,मनोरंजन सुबुद्धि ,विनीत सिंघल ,बालेश भार्गव ,विनय शर्मा ,विकास गोयल , ललित सचदेवा , अजय अरोरा , गौरव गुप्ता , पराग सक्सेना , पंकज पांडेय, भूषण ननकानी , बी ऍम गुप्ता , प्रफुल्ल त्यागी , नीला माधव साहू , पराग गुप्ता एवं सौरभ सक्सेना के साथ सभी सम्मानित सदस्यो ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। एवं समारोह के अंत मे सेक्टरी आलोक सारस्वत ने सभी का आभार व्यक्त किया।