कांवड़ मेले में व्यापारियों को होने वाली समस्याओं पर की चर्चा

दीपक मिश्रा 

 

आज 13/5/24 को आगामी कांवड़ मेले में व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में हरकी पौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी श्री संजीव चौहान के साथ अतिमहत्वपूर्ण बैठक सुभाष घाट स्थित होटल तीर्थ में सम्पन्न हुई है। इस बैठक में हरकी पौड़ी क्षेत्र से इतर क्षेत्र के भी सभी दुकानदार/व्यापारी बंधुओं ने उक्त बैठक शामिल होकर कांवड़ मेले में होने वाली समस्याओं के निराकरण का निम्नलिखित सुझाव दिये। जैसे 1-व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों को मेले में सुगमता से आवागमन हेतु पास की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।
2-मोबाइल एंबुलेंस, मोबाइल फायर बिग्रेड की तैनाती घाटों एवं बाजार क्षेत्रों में करने के लिए सुझाव दिये।
3-भीड़ में भगदड़ न हो इसलिए आवारा पशुओं की रोकथाम होनी चाहिए।
4-अन्य जनपदों से आने वाले पुलिसकर्मी की तैनाती प्रवेश मार्गो पर न करके केवल स्थानीय थाने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जानी चाहिए।
5-व्यापारियों एवं क्षेत्र के निवासियों के वाहनों की पार्किग की व्यवस्था बनाई जाने को भी कहा गया। साथ ही एकस्वर में उक्त बैठक में आये समस्त सुझावों को उच्चाधिकारियों के समझ रखने को कहा।
बैठक में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मयंक मुर्ति भट्ट,शहर व्यापार मंडल हरिद्वार अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महामंत्री विमल सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता,जिला महामंत्री,अजय अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष किशन बजाज,कनखल शहर अध्यक्ष योगेश भारद्वाज, महामंत्री हिमांशु,अनिल गुप्ता,अश्वनी शर्मा, वेदप्रकाश,राजु ज्वैलर्स सहित अनेकों व्यापारियों ने सुझाव साझा किए।(प्रदेश व्यापार मंडल समिति रजि. उत्तराखंड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *