दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 8 जुलाई। चंडीदेवी मंदिर में दर्शन करने के दौरान पांच साल की एक मासूम परिजनों से बिछुड़ गयी। अकेली बच्ची को रोता देख मंदिर में डयूटी पर तैनात ए.एस.आई.रणजीत बिष्ट व कांस्टेबल निर्देश शाह ने बच्ची को गोद में उठाकर चुप कराया और परिजनों की तलाश करने के साथ एनाउंसमेंट भी कराया। बच्ची को खोज रहे माता पिता एनाउंसमेंट सुनकर पुलिस के पास पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे चाँदपुर बिजनौर से चंडी माता के दर्शन करने आये हैं। दर्शन के दौरान भीड़ में उनकी पांच वर्षीय बच्ची खुशी उनसे बिछुड़ गयी थी। पुलिस ने बच्ची को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया। बच्ची सकुशल मिलने पर परिजनों ने दोनों पुलिसकर्मियों और पुलिस विभाग का आभार जताया।