दीपक मिश्रा
हरिद्वार की सुखी नदी से बह गया कांवड़ियों का ट्रक, कुछ दिन पूर्व शमशान घाट पहुंचे यात्रियों की बह गई थी आठ गाड़ियां, हरिद्वार में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद एक बार फिर आफत की बारिश हुई है, जिसके कारण कावड़ मेले में कावड़ की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं हरिद्वार की सुखी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई जिसके कारण सूखी नदी में खड़ा ट्रक बहकर गंगा में पहुंच गया है। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। स्थानीय युवक गौरव धीमान के मुताबिक तीन-चार दिन से सूखी नदी में ही खड़ा था।