बैठक का आयोजन किया

दीपक मिश्रा 

 

आज शिव विहार विकास समिति की बैठक शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ के पी एस चौहान की अध्यक्षता एवं भाजपा वार्ड अध्यक्ष घनश्याम यादव के संचालन में हुई। बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव पर चर्चा हुई तथा कालोनी में डेंगू की रोकथाम हेतु दवाई का अभी तक भी नगर निगम द्वारा छिड़काव न किये जाने व साफ सफाई व्यवस्था चौपट, गंदगी व्याप्त होने से नगर आयुक्त के खिलाफ रौष प्रकट किया गया। बैठक में कालोनी में बिजली कटौती एवं वोल्टेज कम ज्यादा आने से बिजली विभाग के खिलाफ भी रौष प्रकट किया गया। बैठक में नगर निगम चुनाव में वार्ड 21 से पार्षद प्रत्याशी शिव विहार कालोनी से ही जो मेहनती, कर्मठ, ईमानदार व लगनशील व्यक्ति हो उसे ही प्रत्याशी घोषित करने तथा उसे ही वोट देकर जिताने का संकल्प लिया गया। डा चौहान ने कहा कि ऐसे प्रत्याशी का तन मन धन हर तरह से समर्थन किया जायेगा। साथ ही मेयर प्रत्याशी भी जन प्रिय होना चाहिए । बैठक में अविनेश कौशिक, मुकेश कपुर, अमर सिंह रोहिला, आनन्द कुमार, आनन्द दास, तुषार कौशिक, अरविंद नन्दा, सुखदेव सिंह,दीपक चौहान, छोटे लाल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *