महामना सेवा संस्थान ने किया डाण्राधिका नागरथ को सम्मानित

दीपक मिश्रा 

हरिद्वारए 27 अगस्त। कनाडा में भारतीय संस्कृति और योग का प्रचार प्रसार कर भारत वापस लौटी चिंतक विचारक एवं लेखिका डाण्राधिका नागरथ का महामना सेवा संस्थान द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महामना मदन मोहन मालवीय घाट ऋषिकुल के परिसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में महामना सेवा संस्थान के महामंत्री डाण्रमेश चंद शर्माए संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र चौहानए उपाध्यक्ष भुवन जोशीए संतोष शर्माए समाजसेवी डाण्विशाल गर्ग ने स्मृतिचिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर राधिका नागरथ का स्वागत अभिनंदन किया। सभी ने द्वारा विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में डाण्नागरथ के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
डाण्राधिका नागरथ पिछले दिनों कनाडा में मिसीसागा में ओल्ड एडल्ट कम्युनिटी सेंटर एवं वेदांत सोसाइटी ऑफ़ टोरंटो में हैप्पी एजिंग के मूल मंत्र एवं जीवन में योग का प्रभाव विषय पर व्याख्यान देकर लौटी है। उन्होंने सबसे पतंजलि योग सूत्रों का अपनाकर जीवन की दशा बदलने का आह्वान किया। इस अवसर पर समाजसेवी डाण्विशाल गर्ग ने मालवीय घाट स्थित शिवलिंग के पुनरुद्धार एवं मंदिर के विस्तार के लिए डाण्रमेश चंद शर्मा को बधाई दी। डाण्शर्मा ने बताया कि वर्षा के दौरान अक्सर पानी मंदिर में आ जाता था उसके लिए शेड बना दिया गया है और शिवलिंग के आसपास भी पीतल का पत्र चढ़ा दिया गया है। इस अवसर पर डाण्अरविंद शर्माए कैप्टन विपिन जोशीए दीपक यादवए कवि त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *