दीपक मिश्रा
हिंदी भाषा के उत्थान के लिए, रोटरी हरद्वार द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी डीपीएस दौलतपुर में किया गया।
संगोष्ठी का आयोजन इंटरेक्ट क्लब डीपीएस दौलतपुर के साथ मिलकर किया गया।
संगोष्ठी में १० अध्यापक और वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
रोटरी हरद्वार ने सभी व्यक्ताओं को सम्मानित किया।
रोटरी हरद्वार की तरफ से रो अरविंद सिंह राजोरा , रो आलोक सारस्वत, रो ब्रज मोहन गुप्ता, रो राजीव राय, रो मनोरंजन सुबुधी, रो अंकुर मित्तल, रो अजय अरोड़ा, रो श्रीयंश भारगावा, रो सक्षम पाठक, रो विकास गोयल मौजूद थे।
सभी वक्ताओं ने हिंदी में कविता, लेख और अपने विचार सबके समक्ष रखे।
हिंदी के उत्थान से ही हिंदोस्तान का उत्थान होना हैं।
रोटरी हरद्वार की तरफ से सभी का सम्मान एक फूल गुछ और एक स्मृति चिन्ह देकर किया ।
प्रमुख वक्ता निम्नलिखित रहें ,
प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव
रीटा प्रजापति
मनमोहन
शिवानी कौशिक
दुर्गेश नंदिनी
मणिका गर्ग
पारुल अरोड़ा
पूनम
प्रकाश चंद्र उनियाल
संगीता बिष्ट
शुचि व्रत
मुकुल कुमार शर्मा
रोटरी हरद्वार की तरफ से पहल करके सभी को आमंत्रित किया गया की वो हिंदी में लेख और कविता लिख कर दें, जिसे रोटरी की मैगजीन / बुलेटिन में प्रकाशित भी किया