दीपक मिश्रा
भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपराओं को खत्म करने का षड्यंत्र रच रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे केंद्र सरकार-स्वामी बालकानंद गिरी
हरिद्वार, 21 सितम्बर। तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी एवं फिश ऑयल मिलाए जाने की घटना पर आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ धर्म विरोधी लोग भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपराओं को खत्म करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जानी चाहिए। प्रसाद में पशु चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनातन धर्म को बदनाम करने की नीयत से इस तरह के प्रपंच रचे जा रहे हैं। धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने केंद्र सरकार से प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने की जांच की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सनातन प्रेमी इस घटना से आहत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाएं दोबार घटित ना हो। स्वामी बालकांनद गिरी महाराज ने कहा कि तिरुपति बालाजी देवालय ट्रस्ट को तुरंत भंग किया जाए और ट्रस्ट की जिम्मेदारी संत महापुरुषों एवं विद्वान पंडितों को दी जाए। धर्म को बदनाम करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सभी धर्माचार्यो को एक मंच पर आना चाहिए और मिलकर आवाज उठानी चाहिए।