दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 14 जुलाई। कांवड़ मेले के अंतिम चरण में पहुंचने और मौसम साफ होने पर डाक कांवड़ियों का हुजूम उमड़ आया। पैदल कांवड़ियों की वापसी के पश्चात अंतिम दौर में हजारों की संख्या में डीजे लगे बड़े डाक कांवड़ वाहन और लाखों की संख्या में दोपहिया सवार कांवड़िएं वापसी कर रहे हैं। हाईवे पर दूर तक डाक कांवड़ वाहन ही नजर आ रहे हैं। देहरादून दिल्ली हाईवे पर डाक कांवड़ वाहनों से पैक हो गया है। हरकी पैड़ी और आसपास के बाजारों में भी कांवड़िएं ही कांवड़िए नजर आ रहे हैं। हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक डाक कांवड़ियों का कब्जा हो गया। जलाभिषेक में दो दिन का समय शेष रहने पर कावंडिएं तेजी से वापसी कर रहे हैं। अंतिम दौर में उत्तराखंड की सीमा से लगते यूपी व हरियाणा के जनपदों से कांवड़िएं गंगा जल लेने पहुंचे हैं। लाखों डाक कांवड़ वाहनों के सामने पुलिस की व्यवस्थाएं पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो पा रही हैं। बड़े डाक कांवड़ वाहनों कोे जहां बैरागी कैंप से वापस भेजा रहा है। वहीं बाइक सवार कांवड़िएं के शहर के अंदर से जल लेने के लिए हरकी पैड़ी जाने को लेकर पुलिसकर्मियों से उलझ रहे हैं। ऐसे में व्यवस्था बनाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक चार करोड़ से अधिक कांवड़िएं कांवड़ों में गंगाजल भरकर वापस लौट चुके हैं। अब तक करीब 60 हजार बड़े डाक कांवड़ वाहन और 10 लाख से अधिक बाइक सवार कांवड़ियों ने वापसी की।