दीपक मिश्रा
रोटरी हरद्वार द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , टीबड़ी , में नी शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर लगाया गया।
इस शिविर में 71 बच्चे और 5 अध्यापकों की आंखों की जांच करके श्री कृष्ण आई इंस्टीट्यूट, शिवालिक नगर के डा. सुलभ गोयल और उनकी टीम ने सभी को उनकी आंख का हाल बताया।
सभी में 14 बच्चो की आंखों में नंबर था, और इनको चश्मा मुफ्त में रोटरी हरद्वार की तरफ से उपलब्ध करवाया जायेगा।
कुछ बच्चो को दावा की आवश्यकता हैं, और देखभाल की आवश्यकता हैं, उनको दावा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
रोटरी हरद्वार की तरफ से वहां उनके मेंबर्स मौजूद थे।
सुबह तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती प्रियंका राय, स्कूल के निरक्षण पर आई थी, उनकी भी आंखों की जांच की गाई।
रोटरी हरद्वार ने श्री कृष्ण आई इंस्टीट्यूट , डा. सुलभ गोयल का धन्यवाद किया।