बड़ी रामलीला में हुआ शबरी राम दर्शन, सुग्रीव मैत्री वध बाली वध की लीला का मंचन

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार। श्रीरामलीला कमेटी में मंगलवार को शबरी राम दर्शन, सुग्रीव मैत्री तथा बाली वध की लीला का मंचन कर दिखाया की भावनाएं पवित्र हों तो इच्छित फल की प्राप्ति होती है और संकट को टालने वाले मित्र भी स्वतः ही मिल जाते हैं। परस्पर सहयोग की भावना बने तो दोनों के मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं, जबकि अनाधिकार चेष्टा करने वाला कितना ही बलवान हो उसे दुष्कर्म का दंड अवश्य मिलता है। श्रीरामलीला कमेटी संपति के अध्यक्ष सुनील भसीन ,महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ तथा मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा के संयुक्त निर्देशन में रंगमंच से दर्शाया गया कि शबरी एक भील कन्या थी, वह मतंग ऋषि के आश्रम में निस्वार्थ भाव से सेवा करती थी,उसको ऋषि ने आशीर्वाद दिया कि उसे दर्शन देने भगवान स्वयं उसके पास आएंगे। श्री राम और लक्ष्मण स्वयं शबरी की कुटिया में पहुंचे ,शबरी ने भगवान को बेर खिलाए और सुग्रीव से मिलने का मार्ग प्रशस्त किया। रुद्रावतारी हनुमान ने राम-सुग्रीव की मैत्री कराई, राम ने सुग्रीव का राज्य वापस दिलाया तो सुग्रीव ने मां सीता का पता लगाने का आश्वासन दिया। श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच के माध्यम से बताया कि आपसी तारतम्य हो तो किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या और संकट का समाधान सरलता पूर्वक निकल आता है। बड़ी रामलीला हरिद्वार का पहला रंगमंच है जहां राजनेता ,संत ,व्यापारी और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री तथा गणमान्य नागरिक मंच सज्जा एवं पात्रों के अभिनय से अविभूत हो रहे हैं। रामलीला को मर्यादित एवं अनुशासित बनाने में जिन का विशेष योगदान है उनमें प्रमुख हैं श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्डा,
श्रीरामलीला कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार भसीन, श्री रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष रवीन्द्र अग्रवाल महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ, आदि ने रंगमंच पर पधारे सभी अतिथियों का जिनमें विशेष रूप से पधारे प्रधान टाइम्स के मुख्य संपादक सचिन शर्मा एवं उनकी टीम का स्वागत करते हुए उनकी रामभक्ति के लिए साधुवाद दिया। रंगमंच का संचालन डॉ. संदीप कपूर एवं विनय सिंघल ने संयुक्त रुप से किया।

श्रीरामलीला कमेटी के मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा मुन्ना, सहायक निर्देशक मनोज सहगल, संगीत निर्देशक विनोद नयन तथा सहायक संगीत निर्देशक साहिल मोदी के निर्देशन में सफल मंचन हुआ तथा इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।
ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, राहुल वशिष्ट, अंजना चड्डा,पवन शर्मा, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी, सुनील वधावन, विकास सेठ, गोपाल छिब्बर, कन्हैया खेवडिया, नीरज भसीन, वीरेंद्र गोस्वामी सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *