दीपक मिश्रा
हरिद्वार/ कृष्णा नगर रामलीला समिति द्वारा कृष्णा नगर रामलीला मैदान में नौवें दिन जटायु मरण, शबरी प्रेम, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध और हनुमान का लंका प्रवेश दर्शाया गया। रावण सीता का हरण कर लंका ले जाता है। राम लक्ष्मण सीता की खोज में दर दर भटकते हैं। तभी उन्हें घायल जटायु मिलते हैं जो उन्हें बताते हैं कि सीता को रावण उठा ले गया। वहां से राम शबरी के पास जाते हैं और शबरी उन्हें पंपा पूरी सुग्रीव के पास भेजती हैं। रास्ते में हनुमान मिलते हैं जो उन्हें सुग्रीव तक ले जाते हैं। सुग्रीव राम से बाली के बारे में बताते हैं। राम उन्हें बाली से युद्ध करने को बोलते है। युद्ध में राम के तीर से बाली की मृत्यु हो जाती है और वह मृत्यु से पूर्व किष्किंधा राज्य सुग्रीव को सौंप देता है। जिसके बाद सुग्रीव सीता की खोज के लिए हनुमान को लंका भेजते हैं।