दीपक मिश्रा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से प्रारम्भ हुए सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा शिवालिक नगर मंडल द्वारा नवोदय नगर में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह सेवा का ऐसा कार्य है, जो न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज को एकता और मानवीयता का संदेश भी देता है। भाजपा कार्यकर्ता निरंतर समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, यह अत्यंत प्रशंसनीय है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुआ सेवा पखवाड़ा पूरे देश में सेवा, समर्पण और संस्कार का प्रतीक बन चुका है।
मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रसेवा और समाज कल्याण की भावना से ओतप्रोत होकर सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। मैं सभी रक्तदाताओं, स्वास्थ्यकर्मियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
शिविर में विभिन्न चिकित्सकों की टीम द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और रक्तदान हेतु आगे आए सभी दाताओं को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंडल मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री पंकज चौहान व अंशुल शर्मा, जिला मंत्री रितु ठाकुर,उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, कार्यालय मंत्री भानु प्रताप सिंह, सभासद दीपक नौटियाल, मंडल मंत्री गौरव रौतेला व निशा मलिक, सोशल मीडिया प्रभारी संचित डागर, आईटी संयोजक परणय, चौरसिया,बागेश्वरी बग्गा, दीप सिंह, अनिता वर्मा, शीला देवी,बिना कोटनाला, नीतू सिंह, रीना नेगी, रामनिवास गुर्जर, अजय मलिक, रवि वर्मा,आदित्य मलिक, रविंद्र उनियाल, राजेश बालियान पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।