स्वास्थ्य जाँच का शिविर अयोजित किया

दीपक मिश्रा 

रोटरी हरद्वार ने मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के साथ मिलकर ALF इंजीनियरिंग कंपनी , सिडकुल की मदद से , सिडकुल में सेक्टर 7 और सेक्टर 8 के क़रीब 100 कर्मचारियों को स्वास्थ्य जाँच का शिविर अयोजित किया ।

शिविर में कर्मचारियों की रक्त जाँच , लिवर , किडनी , हृदय , हाड़ , लंग्स, ECG सभी जाँचे और फिर मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों से परामर्श करवाया गया ।

शिविर में ३ लोगों को हृदय रोग के लिये और जाँचे करवाने कहा गया

३ लोगों को लंग्स के रोग के लिये और जाँचे करवाने कहा गया

२ लोगों को कैल्शियम की कमी के लिए परामर्श दिया गया

टीम रोटरी और टीम ALF ने टीम मेदाँता का धन्यवाद करते हुए ऐसे और भी कैम्प करवाते रहने का आसवासन दिया।

टीम मेदांता ने कहा कि वो रोटरी हरद्वार के साथ इस तरह के शिविर करते रहेंगे और रोटरी द्वारा भेजे गये सभी पेसेंट्स का उपचार किफ़ायती दरों पर करने की कोशिश करेगी।

टीम रोटरी की तरफ़ से रो अरविंद सिंह रजोरा ने ALF की टीम का बहुत धन्यवाद किया उनके सपोर्ट के लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *