अध्यक्ष पद निर्विरोध चुने गये प्रदीप मलिक

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार ,20 अक्टूबर। बहादराबाद स्थित रघुनाथ रेजीडेंसी में लंबे समय से लंबित चल रहे फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव उपनिबंधक हरिद्वार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियो के नेतृत्व में संपन्न कराये गये। कार्यकारणी में सभी पदाधिकारी एंव सदस्य निर्विरोध चुने गये। अध्यक्ष पद पर प्रदीप मलिक, सचिव अशोक चौधरी, सयुक्त सचिव मोनिका, कोषाध्यक्ष राजन कपूर, एंव अन्य पांचो ब्लॉक के सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल अग्रवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी रजनीश गुप्ता ने प्रमाण पत्र प्रदान किये। सभी का फूल मला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप मालिक ने कहा कि फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन की गतिविधियों को सुचारू रखते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जो जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा। संगठन के माध्यम एवं सदस्यों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में सहयोग किया जाएगा। समाज हित के साथ धार्मिक क्रियाकलापों को भी बढ़-चढ़कर किया जाएगा। लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा जनहित के कार्यों को संगठित होकर संचालित किए जाएंगे। जन- समस्याओं के निराकरण में हर संभव मदद की जाएगी। प्रदीप मालिक ने कहा कि अर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के उत्थान मे सहयोग प्रदान किया जाएगा। निवास कर रहे लोगो की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *