दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यसेवी ब्रिजेन्द्र हर्ष की दो काव्य कृतियों प्रवाह माधुरी एवं गीत गंधा का पुनर्विमोचन पतंज्जली योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने अपने कार्यालय में किया। ब्रिजेन्द्र हर्ष ने आचार्य बालकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका आभार व्यक्त किया। आचार्य बालकृष्ण ने साहित्यकार ब्रिजेन्द्र हर्ष को पुस्तक लेखन के लिए बधाई दी तथा शाल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया।