दीपक मिश्रा
गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के निर्देशन मे आयोजित फिट इण्डिया सप्ताह के अन्तर्गत दयानंद स्टेडियम परिसर मे पोस्टर एवं क्वीज प्रतियोगिता तथा इन्डीजिनियय ऐक्टिविटी का आयोजन किया गया। युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति ओर अधिक जागरूक एवं स्वास्थ्य की चुनौतियों को कम करने की इस मुहिम मे विश्वविद्यालय छात्रों एवं शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षुओं ने पोस्टर के माध्यम से स्वास्थ्य तथा फिट रहने की विशेषताओं को रेखांकित करते हुये अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किये वही छात्रों ने फिट रहने के तकनीकि जानकारियों पर संवाद करके नई जानकारियों प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मन्त्रोचार के साथ किया गया। अपने सम्बोधन मे डॉ0 मलिक ने कहॉ कि फिट रहना सभी के जीवन की सर्वाधिक मूल्यवान व्यवस्था है। दैनिक जीवन मे इसे प्राथमिकता प्रदान करना जरूरी है। उन्होने विभाग की इस गतिविधि मे छात्रों की सहभागिता की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ0 अनुज कुमार तथा सह संयोजन सुनील कुमार द्वारा किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता मे 45 छात्र तथा संवाद मे 22 छात्रों ने प्रतिभाग किया। वही इंडीजिनियस एक्टिविटी मे बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस के 55 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 प्रणवीर सिंह, दुष्यन्त सिंह राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।