दीपक मिश्रा
कौशल शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और उन्हें काम की दुनिया (world of work)के लिए तैयार करने हेतु स्कूली छात्राओं के लिए कार्यशाला पीएम श्री रा क इं का ज्वालापुर में आयोजित की गई। कार्यशाला परख एनसीईआरटी और पीएचडीसीसीआई के एंटरप्राइज संसार शब्द का वर्ड ऑफ वर्क (wow)अभियान का हिस्सा है जिसका लक्ष्य देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दो चरणों में कवर करना है,अभियान के पहले चरण में 18 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राणा, परख संस्था,NCERT से आई जया भारद्वाज जी व पीएचडीसीसीआई से आए श्री रविशंकर जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण क्रियान्वयन प्रोफेसर इंद्राणी भादुड़ी सीईओ परख एनसीईआरटी द्वारा किया गया जिसमें कि छात्राओं को योग्यता आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना और स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विविध प्रकार की जानकारी भी दी गई। साथ ही कौशल विकास में आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों से छात्राओं को अवगत भी कराया गया। कार्यक्रम में सीईओ के प्रतिनिधि के रूप में सुधीर उनियाल (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर) समग्र शिक्षा ने भी छात्राओं को कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा संबंधित जानकारी दी। कार्यशाला का उद्देश्य नवीं और दसवीं कक्षाओं की छात्राओं को 36 विभिन्न प्रकार के कौशलों से परिचित कराना और उन्हें भविष्य के लिए सूचित विकल्प चुनने में मदद करना है, इस अभियान का एक अन्य उद्देश्य बच्चों को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)जैसी नवीनतम तकनीकी से परिचित कराना भी है ताकि आज के बच्चे कल के कार्यबल में शामिल होंगे। कार्यशाला के तहत भारत सरकार की विभिन्न कौशल पहलों की व्यापक मैपिंग की गई है, कार्यशाला में संबंधित राज्य के चुनिंदा सरकारी संस्थाओं के नाम के साथ प्रत्येक क्षेत्र पर चार्ट बनाए गए और उन्हें विशेष उद्योग क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यशाला का संपूर्ण क्रियान्वयन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राणा के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अंजना लखारिया, विनीता, शालिनी, सोनू तिवारी, सुमन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।