दीपक मिश्रा
कुशाघाट स्थित श्री दत्तात्रेय शिव मन्दिर हरिद्वार में भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया।
मन्दिर के पुजारी धर्मानन्द कोठारी ने बताया कि भगवान् बह्मा विष्णु एवं शिव के संयुक्तावतार भगवान् दत्तात्रेय ने कुशाघाट पर दश हजार वर्षों तक, एक पाॅव में खडे रहकर जगत्कल्याणार्थ घोर तप किया था।
भगवान् दत्तात्रेय ने अपने जीवन में 24 गुरुओं को धारण किया।जिनसे वह किसी न न किसी रूप में ज्ञान प्राप्त करते रहे।भगवान् दत्तात्रेय का जीवन मानवमात्र के लिये प्रेरणादायी है।भगवान दत्तात्रेय का जप ध्यान पूजन करने से मानवमात्र का शीघ्र ही कल्याण हो जाता है। इस अवसर पर पुरोहित समाज के द्वारा एक भण्डारे का भी आयोजन किया गया।आयोजन कर्ताओं में प्रमुख अजय पाराशर दीपक कोठारी, कपिल पाराशर, घनश्याम कोठारी, वासु पाराशर, अभिषेक सिखौला,मनीष झा, भूपेश पाठक,सत्यम मिश्रा आदि रहे।