दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 8 प्रत्याशी। वार्ड 56 हनुमंतपुरम से भाजपा प्रत्याशी यादराम वालिया उर्फ लक्की के कार्यालय का उद्घाटन विधायक आदेश चौहान, मेयर प्रत्याशी किरण जैसल, हरिद्वार नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान व मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनने पर ट्रिपल इंजन का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। विकास की गति तेज होगी। वार्ड प्रत्याशी यादराम वालिया ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो हनुमंतपुरम को आदर्श वार्ड बनाया जाएगा। क्षेत्र में सफाई, पेयजल, सड़क आदि सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सरकार से संचालित योजनाओं और नगर निगम की सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को दिलाया जाएगा। इस दौरान पूर्व मेयर मनोज गर्ग, रजनी वालिया, कुलदीप वालिया, प्रमोद पाल, नवजोत वालिया, वंशदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।