दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 25 जुलाई। उत्तराखंड क्रांतिदल के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्तराखंड में दल को मजबूत करने का संकल्प लिया और सरकार से हरिद्वार जनपद को आपदा ग्रस्त घोषित करने तथा प्रभावितों को मुआवजा देने तथा बिजली बिल व समस्त ऋण माफ करने की मांग की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं स्व.श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। स्थापना दिवस पर ऋषिकुल स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ यूकेडी नेता चै.बृजवीर सिंह, रविंद्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, हरिद्वार जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी, रूड्की जिलाध्यक्ष चै.घनश्याम सिंह, डा.राजवीर सिंह, जसवंत सिंह बिष्ट, प्रदीप उपाध्याय, डा.संजय उपाध्याय, लोकेश उपाध्याय, सुरेन्द्र उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह रावत, तरूण जोशी व आकाश बर्त्वाल आदि ने दल के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए मांग की कि स्थानीय युवाओं को सिडकुल में ठेकेदारी प्रथा की जगह कंपनी स्तर पर 70 प्रतिशत रोजगार दिया जाए। साथ ही आवास विकास या अन्य प्राधिकरणों की आवासीय कालोनियों में आवासीय प्लाटों व भवनों में खड़े किए जा रहे व्यवसायिक माॅल व बड़े बड़े शोरूम पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की भी।