दीपक मिश्रा
पीएम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर कि छात्राओं ने नमामि गंगे बैनर के तले एक सुंदर नवाचार और किया उन्होंने गंगा के समीपस्थ नागरिकों के साथ मां गंगा के स्वच्छता की और अविरलता की शपथ ली तथा जनपद से माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मां गंगा का पवित्र जल देते हुए यह वचन लिया कि वे गंगा मां की नगरी हरिद्वार के नागरिक है अतः प्रयागराज में जाकर भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे किसी भी प्रकार का कचरा मां गंगा या उसके तट पर नहीं फेंकेंगे, उसके बाद छात्रों का यह दल अग्रसेन घाट पर आज के स्नान के लिए स्वच्छता करता हुआ एक जन जागरण रैली के रूप में निर्मल गंगा की चेतन फैलाते हुए ज्वालापुर में घूमा , छात्रों के पहले स्थानीय नागरिकों तीर्थ यात्रियों इत्यादि को बहुत प्रभावित किया