पुलिस ने की शारदीय कांवड़ मेले की तैयारियां

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 16 फरवरी। शारदीय कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला क्षेत्र को 6 जोन एवं 16 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा और यातायात प्रबंध लागू किए गए हैं। रविवार को एसपी जितेंद्र मेहरा ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में कांवड़ मेले की सुरक्षा में लगाई गई पुलिस फोर्स की ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ मेला डयूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों के मुस्तैदी से डयूटी करने और जल लेने आने वाले कांवड़ियों से शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए। हर साल शारदीय कांवड़ मेले में गंगा जल लेने आने वाले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कुछ वर्ष पूर्व शारदीय कांवड़ मेले में मुख्यतः बिजनौर, मुरादाबाद आदि जनपदों के शिवभक्त गंगा जल लेने हरिद्वार आते थे। अन्य जनपदों के शिवभक्त केवल श्रावण कांवड़ मेले में ही आते थे। लेकिन अब अन्य जनपदों के कांवड़िए भी शारदीय कांवड़िए मेले में हरिद्वार आने लगे हैं। जिससे कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। बम निरोधक दस्ता तथा घाटों पर जल पुलिस तैनात रहेगी। मेला क्षेत्र में पीएसी की भी तैनाती की जा रही है। सीसीटीवी से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। ट्रैफिक को लेकर जगह जगह बेरिकेट्स लगाए गए हैं। कांवड़ियों के वाहनों की पार्किंग की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। यातायात प्लान भी लागू किया गया है। प्लान के मुताबिक ही वाहनों का आवागमन होगा। इस दौरान एडीएम प्रशासन, एसपी देहात शेखरचंद्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ मंगलौर विवेक कुमार,, पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी/सुरक्षा जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ लाइन सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *