दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 16 फरवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान ने नगर निगम चुनाव में वार्ड 55 से पार्षद निर्वाचित हुए सनी कुमार व वार्ड 58 से पार्षद निर्वाचित हुए एडवाकेट सुमित त्यागी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और जीत की बधाई दी। इस दौरान राजबीर सिंह चौहान ने दोनों नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस उम्मीद से क्षेत्र के लोगों ने आप पर विश्वास व्यक्त किया है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करें। क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग करें। कांग्रेस पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पार्षद सनी कुमारएवं एडवोकेट सुमित त्यागी ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए वार्ड में सुविधाओं का विकास तथा जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। नगर निगम की योजनाओं का लाभ प्रत्येक वार्ड वासी को दिलाया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीपीएस तेजियान ने भी दोनों नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं दी।