दीपक मिश्रा
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद देहरादून ने नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डा मनोज कुमार शर्मा का बुके देकर स्वागत और अभिनंदन किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून से अपेक्षा की कि कर्मचारियों पर आपका आशीर्वाद बना रहेगा और कर्मचारियों के कार्य होते रहेंगे।
नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डा मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के सभी कार्य समय से पूर्ण किए जाएंगे किंतु मेरा सभी कर्मचारियों से भी अपेक्षा है कि वो भी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष नेल्सन अरोड़ा जिला अध्यक्ष गुरुप्रसाद जिला मंत्री त्रिभुवन सिंह ने संगठन की और से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के नेतृत्व में दिनों दिन उत्तरोत्तर प्रगति करेगा ।
स्वागत करने वालों में नेल्सन अरोड़ा, त्रिभुवन पाल, दीपक, हेमंत रावत,दिनेश नवीन नवानी, नवीन शर्मा, राकेश, विनोद बिष्ट, कुणाल गुरुंग, सौरभ, सतीश, गुड्डू ,कमल, आकाश, इत्यादि शामिल थे।