डबल इंजन की सरकार ने व्यापारियों को ट्रिपल पी यानि प्रोत्साहन, प्रॉफिट और प्रोटक्शन दोनों देने का काम किया है।

दीपक मिश्रा

 

हरिद्वार, संवाददाता। डबल इंजन की सरकार ने व्यापारियों को ट्रिपल पी यानि प्रोत्साहन, प्रॉफिट और प्रोटक्शन दोनों देने का काम किया है। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था और वित्त शक्तियों की रीड है। ब्रांड इंडिया के सच्चे राजदूत कोई है तो वह व्यापारी वर्ग है। यह बात मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल ऑडिटारियम में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में कही। मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री के अभियान वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि देश के आजादी के बाद आयी कांग्रेस की सरकार में यह धारणा बन गयी थी कि जो गड़बड़ है वह व्यापारी कर रहा है। लेकिन भाजपा सरकार में व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए कई योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में लाया गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम सरकार के नौ साल होने पर हम लोगों के बीच जाकर नौ साल में सरकार की के कार्यों को जनता को बता रहे है। साथ ही आगामी चुनाव को लेकर आप लोगों का सहयोग मांगने जनता के बीच आए हैं। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले व्यापारी होने के नाते मैं मुख्यमंत्री का स्वागत करता हूं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के आगे कोई पार्टी नहीं टिकती। व्यापारियों की बीमा की राशि को 5 से 10 लाख करने पर सीएम का स्वागत करते हैं। व्यापारियों का हित भाजपा और भाजपा की सरकार देखती है। लोकसभा सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह कोई कार्यक्रम नहीं एक उत्सव है और इस उत्सव में हमारे साथ सीएम हैं यह हमारा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि जन धन योजना, आत्म निर्भर भारत खड़ा हुआ है यह भाजपा सरकार के होने संभव हो पाया। ऋषिकेश कर्णप्रयाग ट्रेन का फायदा भी व्यापारियों को मिलेगा। भाजपा व्यापारियों के हितों को की रक्षा करती है। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, लक्सर नगर पालिका के चैयरमैन अमरीश गर्ग, शिवालिक नगर पालिका के चैयरमेन राजीव शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, हरिद्वार के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, रुड़की के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, कार्यक्रम के संयोजक सुभाषचंद, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, महिला जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा, ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, चौधरी राजेंद्र सिंह,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा और आशु चौधरी के अतिरिक्त काफी संख्या में व्यपारी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *