गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ का आयोजन 

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार- 29 जुलाई 2023 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति व्यक्ति के समग्र विकास का काम करने वाली है। युवाओं को उच्च तथा तकनीकि शिक्षा मे स्थानीय भाषा से प्राप्त ज्ञान से कठिनाई पर बेहतर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के ऑन-लाईन सीधे प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। इतिहास विभाग के सभागार मे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, शोध-छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यवाहक कुलपति प्रो0 अम्बुज कुमार शर्मा ने युवा पीढी के बेहतर जीवन मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की उपयोगिता पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहॉ कि विद्या के लिये विमर्श तथा शिक्षा के लिये संवाद जरूरी है। अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उदघाटन सत्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश मे शिक्षा की चुनौतियों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से समाधान मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनेक महत्व पर सुझाव दिये। उन्होने शिक्षा एवं स्कूलींग मे बच्चों के क्रियाकलापों से हो रहे बदलाव को सार्थक प्रयास बताया। प्रधानमंत्री ने लम्बे काल खंड मे मातृ भाषा मे शिक्षा का उपयोग न होने पर पिछली सरकारों की कमजोर मानसिकता बताया। प्रधानमंत्री ने शिक्षा के बढावे के लिए पीएम-श्री योजना के अन्तर्गत 6207 स्कूलों के लिए 63 करोड की राशि हस्तान्तरित की। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन मे ई-कुम्भ पोर्टल पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 37000 यूजर्स द्वारा 34 हजार डाउनलोड द्वारा विभिन्न भाषाओं की पुस्तकों का लाभ लिया जा रहा है।
सीधे प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के सीधे प्रसारण को सुनने के अवसर पर प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 विवेक गुप्ता, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 प्रभात कुमार, प्रो0 सत्येन्द्र राजपूत, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 प्रिन्स प्रशान्त, प्रमोद कुमार, दीपक आनन्द, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, सुनील कुमार, अश्वनी जांगडा, कपिल गोयल, डॉ0 उधम सिंह, डॉ0 हरेन्द्र सिंह, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 अजेन्द्र कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, डॉ0 विपुल कुमार, डॉ0 विनोद कुमार, कुलभूषण शर्मा, प्रकाश तिवाडी, बिजेन्द्र सिंह, राधे श्याम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन एवं शान्ति पाठ के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *