पुत्र के लिए अनमोल उपहार है पिता की छत्रछाया-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

दीपक मिश्रा 

धर्मपरायण व्यक्ति थे स्व.कदम सिंह-स्वामी बालकानंद गिरी
हरिद्वार, 27 मार्च। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके हरियाणा गुरूग्राम स्थित जमालपुर ग्राम में मिलकर उनके पिता स्व.कदम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और पूजन के लिए हरिद्वार से ले जाया गया गंगाजल भेंट किया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शोक संवदेना व्यक्त करते हुए पिता की छत्रछाया पुत्र के लिए अनमोल उपहार है। पिता उस वटवृक्ष के समान है। जिसकी छत्रछाया में पूरा परिवार आनंदमय और सुरक्षित जीवन व्यतीत करता है। परिवार के सबसे बड़े वृक्ष का गमन परिवार की लिए बड़े शोक की घड़ी है। भूपेंद्र यादव पिता से मिले संस्कारों को आत्मसात कर जिस प्रकार केंद्रीय मंत्री के दायित्व के साथ पारिवारिक दायित्वों का भी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं। वह सभी के लिए अनुकरणीय है। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्व.कदम सिंह धर्मपरायण व्यक्ति थे। उनका निधन यादव परिवार के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *