दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 5 अगस्त। भेल सेक्टर 2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कन्या भारती का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल तथा मुख्य अतिथी आनंदमई सेवा सदन इंटर कालेज की पूर्व प्रवक्ता स्नेहलता अग्रवाल ने मां सरस्वती तथा ओम के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा जोशी ने कहा कि विद्या भारती की योजना अनुसार नारी शक्ति को प्रबल समर्थ एवं नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से कन्या भारती का गठन विद्यालय स्तर पर किया जाता है। साथ ही बालिकाओं को समाज कार्य में निपुण बनाने, नेतृत्व कौशल का सामथ्र्य संचारित करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर गठन करके प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल का चुनाव किया जाता है। स्नेह लता अग्रवाल ने कहा कि नारी अबला नहीं है। सनातन संस्कृति में शुरू से ही नारियों वर्चस्व रहा है। कन्या भारती के गठन का उद्देश्य बालिका का समग्र विकास, मातृत्व कर्तव्य, नेतृत्व एवं राष्ट्र का विकास करना है। सुमन त्यागी एवं हेमा जोशी ने कन्या भारती की सभी बहनों को शपथ दिलाई। कन्या भारती की अध्यक्ष प्रिंसी, उपाध्यक्ष श्रेया, मंत्री संस्कृति, सह मंत्री दिव्या, सचिव मनजीत कौर, सह सचिव शीत भल्ला, कोषाध्यक्ष आस्था ने शपथ लेकर अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कन्या भारती की पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं मुख्य अतिथि स्नेह लता अग्रवाल का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अमित कुमार, जयपाल सिंह, तिगमांशु बडोली, काजल, सिमरन आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
फोटो नं.2-शपथ लेती कन्या भारती पदाधिकारी