दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 5 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने रोशनाबाद जिला न्यायालय स्थित अपने अधिवक्ता कक्ष में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर फुरकान अली एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार लोकतंत्र को कुचलना का प्रयास कर रही है तथा विपक्ष के नेताओं का शोषण कर उनको गलत तरीके से दबाया और बोलने से रोका जा रहा है। तानाशाही पर उतारू केंद्र सरकार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सदन में जनता की आवाज उठाने से रोक रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने कांगे्रस राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर लोकतंत्र की गरिमा को बचाया है। जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर त्यागी एडवोकेट ने कहा कि राहुल गांधी पर आया सुप्रीम कोर्ट फैसला लोकतंत्र की जीत है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राजपूत एडवोकेट, रविकांत शर्मा एडवोकेट, रोहिताश कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह असवाल एडवोकेट, रियाज अली अंसारी एडवोकेट, मुकेश कुमार एडवोकेट, हिमांशु कुमार एडवोकेट, संदीप कुमार कश्यप एडवोकेट, फरमान अली, कल्लू सिंह, सुमित कुमार, ईश्वर सिंह, प्रह्लाद कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं.1-एक दूसरे को मिठाई खिलाते अधिवक्ता