दीपक मिश्रा
हिंसक जानवरों के आतंक से उत्तरी हरिद्वारवासियों को मिले मुक्ति : अनिरूद्ध भाटी
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र हिंसक लंगूर, बंदर व जंगली सुअर को पकड़ने की मांग
घायलों ने डीएफओ व रेंजर को आपबीती बताकर की मुआवजा देने की मांग
हरिद्वार, 08 अगस्त। उत्तरी हरिद्वार में हिंसक लंगूर, बंदर व जंगली सुअरों द्वारा बस्तियों में घुसकर स्थानीय निवासियों को घायल करने के चलते क्षेत्र में असुरक्षा का वातावरण बन गया है। इस संदर्भ में हिंसक जानवरों के आतंक से उत्तरी हरिद्वारवासियों को मुक्ति दिलाने हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर अतिशीर्घ हिंसक लंगूर, बंदर व जंगली सुअर को पकड़ने की मांग की।
डीएफओ को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी के उत्तरी हरिद्वार में निरन्तर जंगली जानवरों का आवागमन बढ़ रहा है, जंगलों में आहार की कमी के चलते बंदर, लंगूर व जंगली सुअर आबादी में घुसकर झपटमारी करते हुए स्थानीय निवासियों को घायल कर रहे हैं, जिस कारण क्षेत्र में असुरक्षा का वातावरण व्याप्त हो गया है। उत्तरी हरिद्वार में अराजक जंगली सुअर, बंदर व लंगूर प्रतिदिन बच्चों, वृद्धों व महिलाओं पर घर में घुसकर ही हमला कर रहे हैं। जंगली सुअर व लंगूरों ने दुर्गानगर में फुल्लो धर्मपत्नी स्व. प्रमोद कुमार प्रजापति, शिखा कौशिक धर्मपत्नी अंकित, संगीता देवी धर्मपत्नी सुनील कुमार, मनोज कुमार पुत्र अमर सिंह, प्रेमलता धर्मपत्नी जनक सिंह, कार्तिक शर्मा पुत्र कौशल शर्मा को हमला कर गंभीर रूप से चोटिल कर दिया है।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भाजपा पार्षद दल वन विभाग से मांग करता है कि विशेष अभियान चलाकर जंगली जानवरों को पकड़ा जाये तथा घायलों को ईलाज हेतु मुआवजा प्रदान किया जाये।
पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान में उत्तरी हरिद्वार में वन से सटे अधिकांश क्षेत्रों में सभी बस्तियां व मौहल्ले हिंसक लंगूर, बंदरों व जंगली सुअर के आतंक से ग्रस्त है। इस संदर्भ में वन विभाग को विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए।
पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि जंगली जानवरों के आतंक से महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों का घर से बाहर निकलना भी दुर्भर हो गया है। घरेलू सामान ला रही महिलाओं पर लंगूर हमलावर हो रहे हैं ऐसे में वन विभाग की निष्क्रियता सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि मोतीचूर के जंगल से सियार व जंगली सुअर के आवागमन से क्षेत्रवासियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अंकुश भाटिया व युवा भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि इस संदर्भ में वन विभाग, जिला प्रशासन व नगर निगम को संयुक्त अभियान चलाकर हिंसक व आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य आरम्भ करना चाहिए।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से गगन यादव, समाजसेवी सुखेन्द्र तोमर, लालचंद, सुनील, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, नीरज शर्मा, हंसराज आहूजा, विशाल गुप्ता, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, नाथीराम प्रजापति, ओमकार प्रजापति, आशु आहूजा, आदित्य यादव, अमित राणा, प्रमोद पाल, गोपी सैनी, नरेश पाल, प्रमोद पाल समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने हिंसक लंगूरों को पकड़ने की मांग की है। डीएफओ नीरज शर्मा को घायलों ने अपनी आपबीती बतायी। डीएफओ नीरज शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में टीम भेजकर जंगली लंगूरों व अन्य जानवरों को पकड़ा जायेगा तथा घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जायेगी।